अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दलाश क्षेत्र में बरामद लाश आत्म हत्या या मर्डर या पहले किडनैपिंग फिर मर्डर?

Himachal Pradesh Police,dead found in kullu,civil hospital Aani,DSP Chandar Shekhar Kayat,


 डी.पी. रावत।

आनी,23 जून।

ज़िला कुल्लू के आनी उप मण्डल के अन्तर्गत जाबण क्षेत्र से लगभग चार माह पूर्व रहस्यमय स्थिति में गायब युवक कृष्णलाल(मानसिक रूप से अस्वस्थ) की लाश मिलने से सनसनी फैली हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लाश ग्राम पंचायत तलूना के  तहत कोटनू नाला  में मिली है। जिसकी पहचान कृष्ण लाल आयु 37 वर्ष, पुत्र किशु राम गांव चलौहन डाकघर देहूरी फाटी जाबण के रूप में हुई है। डीएसपी चंद्र शेखर कायत उपमण्डल पुलिस अधिकारी आनी ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि कृष्ण लाल के परिवार के सदस्यों ने उसकी गुमशुदगी की रपट आनी थाना में दर्ज़ की थी। मृतक के बड़े भाई बालकृष्ण ने पुलिस को दूरभाष पर सूचित किया कि उनके लापता भाई का शव ग्राम पंचायत तलूना के तहत कोटनू नाला में मिला। उसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे लेकर नागरिक अस्पताल आनी लाया । जहां सोमवार 24 जून को पोस्ट मार्टम किया जाएगा।परिवार जनों द्वारा तलाश करने पर अब तक कुछ पता नहीं चल पाया था।

ये प्रश्न हर किसी के जहन में है कि अगर आत्म हत्या फरवरी में हो गई तो लाश चार माह में सलामत कैसे?



सूत्रों के अनुसार फरवरी माह में अन्तिम बार उक्त गायब युवक को दलाश में देखा गया।

 सूत्रों के अनुसार उसकी अन्तिम मोबाइल लोकेशन भी दलाश के आस पास ट्रेस हुई है।

आखिर पुलिस कब तक सुलझा पाएगी इस गुत्थी को?


Post a Comment