अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

व्यापार मंत्री ने परिषद की बैठक में मामला उठाया: सेब कार्टन बॉक्स पर जीएसटी 18 से घटकर 12 प्रतिशत हुआ

Apple season in Himachal 2024, Universal Cartoon,Harsh Vardhan Minister H.P.Govt,Decisions,

 प्रदेश के बागवानों को इस सेब सीजन में यूनिवर्सल कार्टन सस्ता मिलेगा। जीएसटी दरें कम होने से बागवानों को फायदा होगा। इतना ही नहीं, राज्य के सभी उद्योगों में कार्टन का उपयोग होता है। जीएसटी दरों में कटौती से उद्योगों को भी फायदा होगा।

जीएसटी परिषद ने सेब कार्टन बॉक्स पर जीएसटी को 18 से 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। शनिवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दिल्ली में परिषद की 53वीं बैठक में यह मुद्दा उठाया। परिषद ने कार्टन पर जीएसटी में छह प्रतिशत की कटौती को मंजूरी दी है। इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। हिमाचल प्रदेश ने पिछले साल भी कार्टन पर जीएसटी दरों को कम करने की मांग उठाई थी।

प्रदेश के बागवानों को इस सेब सीजन में यूनिवर्सल कार्टन सस्ता मिलेगा। जीएसटी दरें कम होने से बागवानों को फायदा होगा। इतना ही नहीं, राज्य के सभी उद्योगों में कार्टन का उपयोग होता है। जीएसटी दरों में कटौती से उद्योगों को भी फायदा होगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सभी कार्टन बॉक्स पर जीएसटी की दरें कम करने से राज्य के बागवानों और कार्टन उद्योग दोनों को फायदा होगा। टेलिस्कोपिक के बजाया यूनिवर्सल कार्टन में इस बार पैकिंग होना चाहिए। इनके कार्टन की कीमत अभी निर्धारित नहीं है।
विपणन

लेकिन एक कार्टन में चार से पांच रुपये की कमी की उम्मीद है। हर्षवर्धन ने जीएसटी परिषद को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस निर्णय से उद्योगों की कार्यशील पूंजी लागत भी कम होगी। लघु और मध्यम करदाताओं की शिकायतों और जीएसटी परिषद की अनुपालन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस और अतिरिक्त आयुक्त (जीएसटी) राकेश शर्मा भी प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रहे।

Post a Comment