Breaking News

10/recent/ticker-posts

जालंधर हिंदू संगठनों द्वारा पंजाबी सिंगर गुरमन मान के खिलाफ पुलिस कमिश्नर जालंधर को दी गई शिकायत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जानकारी प्राप्त हुई है कि जालंधर हिंदू संगठनों द्वारा पंजाबी सिंगर गुरमन मान के खिलाफ पुलिस कमिश्नर जालंधर को शिकायत दी गई है। हिंदू संगठनों द्वारा गायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इससे पहले पंजाब के कई जिलों में गुरमन मान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ था। हिंदू नेता ईंशात शर्मा ने कहा- हर बार हिंदू देवी देवताओं को ही टारगेट किया जाता है। 

मगर ऐसा नहीं चलेगा। अगर पुलिस पंजाबी सिंगर गुरमन मान के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज करती तो वह इस प्रदर्शन को तेज करेंगे। हिंदू नेताओं ने कहा,अगर तीन जनवरी तक कार्रवाई नहीं की गई तो उनके अगले कदम का जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा और कहा कि इस संघर्ष को पंजाब लेवल पर लेकर जाएंगे। हिंदू संगठनों ने कहा- सस्ती शोहरत के लिए सिंगर गुरमन मान द्वारा शनि देव के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। गुरमन मान द्वारा शनि देव का नाम इस्तेमाल कर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसे लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की शिकायत मिल गई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। 
 

Post a Comment

0 Comments