अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

UNA NEWS:अनुसूचित जातिएवं जनजाति अधिनियम, थाना बंअनुसूचित जातिएवं जनजाति अधिनियम, थाना बंगाणा,अंतर्गत धारा 354, 509, 511, 506, 34 भा0 द0 सं0 व 3 (1) (r) (s)जिला ऊना हि0 प्र0 I

अनुसूचित जातिएवं जनजाति अधिनियम, थाना बंअनुसूचित जातिएवं जनजाति अधिनियम, थाना बंगाणा,अंतर्गत धारा 354, 509, 511, 506, 34 भा0 द0 सं0 व 3 (1) (r) (s)जिला ऊना हि0 प्र0 I

ABD NEWS UNA (अंकुश शर्मा):यह मामला       
एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया है I शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि दिनांक 25-12-2023 को शाम करीब 6:00 बजे यह घर के लिए लकड़ी लेकर जा रही थी, तभी रमेश चंद पुत्र श्री मनसा राम, निवासी गांव दुलेड़ी ब्राह्मणा, तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने इसे अपमानित करने की नीयत से इसके साथ छेड़छाड़ की और जब इसने शोर मचाया तो 03 अन्य निवासीगण गांव दुलेड़ी ब्राह्मणा, तहसील बंगाणा, जिला ऊना वहाँ आ गए और इसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगे और धमकाने लगे I इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है I

Post a Comment