उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को टीडी की लकड़ियां देने, गांव की सड़क को दरुसत करने और गांव के स्कूल के भवन की मुरम्मत करने के लिए धन जारी करने का आश्वसन दिया है। मियां ने गांव के समुदायक भवन के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इसे अलावा डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने देहुरी स्कूल के भवन के लिए प्राकलन अनुसार बजट देने का भरोसा दिया है।
इस मौके पर उनके साथ डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग, एनएचपीसी के महाप्रबन्धक प्रकाश चंद, बंजार कांग्रेस के अध्यक्ष तेजा ठाकुर, जिला परिषद कुल्लू की पूर्व अध्यक्ष रोहिणी चौधरी, ब्लॉक कोंग्रस महासचिव चमन राणा, शिकायत निवारण समिती बंजार विधान सभा महेंद्र सिंह पालसरा नायब तहसीलदार सैंज हीरा लाल नलवा, बंजार कांग्रेस के उपाध्याक्ष राम कृष्ण चौहान, पंचायत की प्रधान इंद्रा देवी, मोहर सिंह, मोहन लाल और पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।








0 Comments