UNA NEWS: सलोह,वार्ड नंबर 3तहसील हरोली जिला ऊना मे चोरी का मामला दर्ज किया गया
Shimla,kinnaur, hpbose,iit,kullu,Himachal
pardesh, una
ऊना (ABD NEWS):यह अभियोग पीतांबर जसवाल पुत्र श्री कमल सिंह जसवाल, निवासी वार्ड नंबर 3, सलोह, तहसील हरोली, जिला ऊना की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इसने पिछले एक साल से सरोज पत्नी श्री देस राज निवासी गांव घालुवाल, तहसील हरोली, जिला ऊना को नौकरानी के तौर पर घर पर काम पर रखा है। दिनांक 26.12.2023 को इसे पता चला कि इसके पीतल के बर्तन जिनकी कीमत लगभग 50/60,000/- रूपए है, घर से गायब थे I इसे शक है कि सरोज के बेटे विशाल ने अपनी मां सरोज के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है,जो उस दिन की सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है I इस सन्दर्भ में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अगामी कार्यवाही अंतर्गत धारा 457, 380 भा0 द0 सं0 थाना हरोली, जिला ऊना हि0 प्र0 मे जारी है।