अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पंजाब पुलिस में रहे कॉन्स्टेबल जगदीप सिंह 500 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / तरनतारन : पंजाब के जिला तरनतारन से ख़बर सामने आई है कि पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल की टीम ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। अपने 7.6 फुट लंबे कद काठ से जाने जाते जगदीप सिंह कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे चुके थे। जिसे स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने जगदीप सिंह के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। जिसके बाद इनका रिमांड लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपी अपनी गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीक्र भी लगाकर घूमता था। फिलहाल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल टीम की तरफ से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 

Post a Comment