अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

UNA NEWS:अभियोग संख्या187/2023 अन्तर्गत धारा 279,337 भा0द0स0 थाना अम्ब, जिला ऊना हि0प्र0।

ABD NEWS UNA (अंकुश शर्मा)अन्तर्गत धारा 279,337 भा0द0स0 थाना अम्ब, जिला ऊना हि0प्र0। 
यह अभियोग सीरत सपुत्री श्री सुरजीत सिंह निवासी धमेटा, तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की शिकायत पर पजींकृत किया गया। शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि दिनांक 26.12.23.को अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ से अपने घर जा रही थी तो जब जब यह नंदपुर के पास पहुचें तो सामने से आ रही कार ने गलत दिशा में आकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे इन दोनों को काफी चोटें आई हैं I ये हादसा कार चालक द्वारा कार को तेज रफतारी, गफलत व लापरवाही से चलाने के जिस कारण हुआ है। जिस विनह पर राजेश्वर सपुत्र श्री जसवंत सिंह निवासी नंदपुर तहसील अम्ब जिला ऊना के खिलाफ अभियोग पजींकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है         

Post a Comment