अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

Una News: सड़क हादसे में ईसपुर के युवक की मौत

ऊना। थाना हरोली के तहत ईसपुर गांव में बीते बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कैलाश देवी (65), निवासी गांव ईसपुर, तहसील एवं थाना हरोली, जिला ऊना ने पुलिस को बताया कि इसका इकलौता बेटा विनीत कुमार (31) खेती बाड़ी का काम करता था। घर पर वह अपने बेटे विनीत कुमार के साथ रहते थे। बीती पांच सितंबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे वह घर से लोकमित्र केंद्र ईसपुर से पैसे निकलवाने जा रही थी। इस दौरान ईसपुर बाजार में उसने अपने बेटे को एक बाइक के पीछे वाली सीट पर बैठा हुआ देखा। वह गगरेट से ऊना की तरफ जा रहे एक प्रवासी बाइक चालक के पीछे की सीट पर बैठा था। जो ईसपुर में ही फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता था। महिला ने बताया कि प्रवासी उनकी जमीन पर ही रेहड़ी खड़ी करता था। इसलिए उसकी विनीत के साथ जान-पहचान थी। जब वह पेंशन लेकर घर लौटी तो गांव के व्यक्ति ने उसे बताया कि विनीत सड़क हादसे का शिकार हो गया है और उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर जाया जा रहा है। वहां से उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई। महिला ने कहा कि हादसे के बाद से प्रवासी व्यक्ति रेहड़ी नहीं लगा रहा और न ही उस इलाके में दिख रहा। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Post a Comment