अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Una News: हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नंगल। उपमंडल के गांव गोह्लणी में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी नंगल सतीश शर्मा ने कहा कि मनजिंद्र सिंह की हत्या करने एवं उसकी पत्नी पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में कुल नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनजिंद्र की हत्या में प्रयोग किए गए हथियार बरामद करने के साथ-साथ शेष आरोपी कहां छुपे हैं इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए स्टाफ रूपनगर, थाना प्रभारी नंगल, थाना प्रभारी श्री आंनदपुर साहिब एवं नया नंगल पुलिस चौकी के नेतृत्व में गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। कहा कि पुरानी रंजिश के कारण ही मनजिंद्र की हत्या हुई है। 

Post a Comment