अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

भयानक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की कार रावी नदी में गिरी,मणिमहेश यात्रा से लौट रहे थे

 ABD NEWS- चम्बा- मणिमहेश यात्रा से लौट रहे कांगड़ा के जसूर निवासी दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को रावी के बीच गिरी कार से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।


 शवों को मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है भरमौर -पठानकोट हाईवे पर गहरा के समीप सिन्धुवा नामक स्थान एक कार अनियंत्रित हो रावी नदी में जा गिरी। 

हादसे के बाद गाड़ी गिरने की आवाज सुन ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस टीम को दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने रावी नदी में उतरकर वाहन में फंसे दोनों शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचा। 

इस बारे डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अभी दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Terrible road accident, devotees' car fell into Ravi river, Manimahesh was returning from Yatra.

Post a Comment