Posts
गली में बने चैंबर की हालत पर कोई भी तरस नहीं कर रहा जो बड़े हादसे का कारण बन सकता है ,
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : जालंधर शहर कुछ दिन पहले नगर निगम की लापरवाही से एक औरत की सीवरेज के मैनहोल में गिर जानें से मौत हो गई थी ऐसा ही एक मामला मास्टर तारा सिंह नगर में सामने आया है जहा की एक गली में बिल्कुल गली के सेंटर में बना चैंबर जो कि बरसात के पानी और इर्द गिर्द के घरों के पानी की निकासी के बारे में बनाया गया है उस की हालत पर किसी को भी तरस नहीं आ रहा इसकी हालत ऐसी है की कोई बड़ी घटना को चानूती दे रहा है इस ख़बर के माध्यम से हो सकता है कि इस पर किसी को तरस आ जाए और कोई बड़ा हादसा होने से टल जाए।

