अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

चार दिन से लापता ड्राइवर का शव भाखड़ा नहर से निकाली गई टैक्सी में मिला ,


 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पटियाला : गत दिनों राजपुरा के पास खानपुर इलाके से मोहाली के टैक्सी ड्राइवर सतवीर सिंह जो कि पिछले चार दिन से लापता था का शव भाखड़ा नहर से निकाली गई टैक्सी में मिला। इस संबंध में आशु मलिक गोता खोर पाटियाला पंजाब ने बताया कि राजपुरा के पास खानपुर इलाके के गन्दा गोरी पुल भाखड़ा नहर से इस टैक्सी को निकाला गया जिसमे ड्राइवर का शव मिला जिसके पैर बंधे हुए थे। सतवीर के पिता सुरिंदर सिंह ने कहा कि पहले उनका बेटा एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाता था लेकिन अब वह अपनी कार से काम करता था। सतवीर के पिता सुरिंदर सिंह ने बताया कि उनका लड़का 12/09/2023 को घर से काम पर गया था लेकिन दुसरे दिन से उसका मोबाईल फोन बंद चल रहा था इसके चलते उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने 14/09/2023 को डी डी आर काटी गई। सतवीर के पिता सुरिंदर सिंह का कहना है कि उसके लड़के की हत्या की गई है और उन्होंने परशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए।

Post a Comment