ऊना। थाना क्षेत्र के तहत हरोली-रामपुर पुल के समीप कार हादसे में एक महिला शिक्षक घायल हुई है। हादसे में महिला को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक महिला शिक्षक अपनी कार में हरोली क्षेत्र के एक स्कूल के लिए जा रही थी। महिला जब रामपुर पुल के पास पहुंची तो अचानक कार का एक टायर फट गया, इससे कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार करीब 15 फीट नीचे खेतों में जा लुढकी। उक्त हादसे में महिला को चोटें पहुंची है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरु की। उधर, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला घायल हुई है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।
Una News: कार हादसे में महिला शिक्षक घायल
shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,