अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Una News: सर्पदंश से दो लोगों की मौत

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
नारी/बंगाणा (ऊना)। जिला ऊना में सर्पदंश के दो अलग-अलग मामलों में 12 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला उपमंडल ऊना के तहत नारी में पेश आया है। नारी के नजदीकी गांव स्थोत्तर में 12 वर्षीय हरदीप सिंह पुत्र तलविंद्र सिंह शनिवार रात को सोते वक्त सांप ने काट लिया।
पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह निवासी स्थोत्तर शनिवार रात्रि को रोजाना की तरह घर में सोया हुआ था। रविवार तड़के 5ः30 बजे के करीब हरदीप सिंह ने परिजनों को तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंच गए। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है। चिकित्सकों की ओर से उसे उपचार दिया जा रहा था, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
उधर, उपमंडल बंगाणा की टीहरा पंचायत के गांव झिकला टांडा का 60 वर्षीय देवराज पुत्र नानक चंद शनिवार रात को मक्की की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेतों में ठीकरी पहरा देने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे जहरीले सांप ने काट लिया। थोड़ी देर बाद उसे घबराहट होने लगी तो परिवार को सूचित किया।
परिवार के सदस्य तुरंत देवराज को ऊना अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment