अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक में सेब सीज़न से पूर्व सभी सड़कों को दुरुस्त करने मांग रखी:- जीवन ठाकुर।


जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को कुल्लू में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी जिला परिषद सदस्यों के साथ सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।इस 
 दौरान जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने आनी क्षेत्र के विकास से संबंधित अहम मुद्दे बैठक में उठाए ।उन्होंने 
 राष्ट्रीय उच्चमार्ग 305 सैंज लुहरी औट के भूस्खलन प्रभावित स्थलों,ग्रामीण सड़कों को सेब सीजन से पूर्व ठीक करने, जलोड़ी सुरंग की डीपीआर शीघ्र बनवाने, ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था में सुधार लाने, शिक्षण तथा स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा करने , आनी और जलोडी पास में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की व्यवस्था करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया ।सभी विभागीय अधिकारियों ने उपरोक्त जन समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Post a Comment