अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,एक की मौत 2 घायल।

कुल्लू जिले के निरमण्ड उपमण्डल के तहत सेनथुआ के पास बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय कार में 3 लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है 
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नाहर दास  ( 63 वर्ष) पुत्र झरेलु राम निवासी सेनथुआ तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जबकि घायलों में नाहर दास की पत्नी मीरा देवी ( 56 वर्ष) और कार चालक पवन कुमार (38 वर्ष ) निवासी निथर शामिल है। 
घायल पवन को निरमण्ड व मीरा देवी को ईलाज के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर में भर्ती करवाया गया है। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment