अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी उपमण्डल के इन स्थानों पर कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित ।

विद्युत उपमण्डल आनी के 22 केवी फीडर के जरूरी रख रखाव के चलते बुधवार यानि 29 मार्च 2023 को बिजली आपूर्ति दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी  विद्युत उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता भूषण लाल ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत  बुधवार को आनी, नालदेरा, जाबो ,कराणा , शमेशा, बखनाओ, चवाई, डुगा शगान, लामीसेरी, गाड-डीम, धार, बारबी, लढोग आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Post a Comment