Breaking News

10/recent/ticker-posts

जनशक्ति युवा मण्डल गुम्मा मशोबरा जल्द आयोजित करेगा कोरोना जागरूकता अभियान।

 
स्वीटी लवली,
जिला ब्यूरो शिमला।
25 अप्रैल।
जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा (नोटीखडड ) विकास खंड मशोबरा
,जिला शिमला,
द्वारा 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया| इस उपलक्ष पर प्रधान युवा मंडल श्री खेमराज वर्मा और सचिव अजय द्वारा ग्राम पंचायत गुम्मा प्रधान श्री मदन दास जी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वार्ड सदस्य टेकदास महंत भी उपस्थित रहे| कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम  संक्षिप्त  रूप से मनाया गया। जिसमें मास्क पहनने व समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया | इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान श्री मदनलाल व युवा मण्डल के सदस्यों के मध्य कोरोना महामारी तथा इससे बचाव के विषय पर चर्चा गई।जिसमें युवा मंडल के सदस्य एवं प्रधान द्वारा निर्णय लिया गया कि  जल्द ही ग्रामीणों के लिए कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा और सरकार द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments