अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

निरमंड के युवा मंडल भदराल ने 300 साल पुरानी बावड़ी को संवारा।

click here to view youtube video
लीला चंद जोशी( ब्यूरो निरमण्ड)

निरमंड  की ग्राम पंचायत डीम के युवा मंडल भदराल के युवाओं नेशनल वाटर मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत भदराल गांव में  300 साल पुरानी बावड़ी जोकि पिछले 20 सालों से कीचड़ और मिट्टी से भरी पड़ी थी । युवा  मंडल  भदराल युवाओं  ने श्रमदान से प्राकृतिक जल स्त्रोत (बावड़ी) की खुदाई करके कीचड़ और मिट्टी को साफ करके बावड़ी को साफ किया गया । युवा मंडल के प्रधान ताबे राम ने बताया की इस बावड़ी से हमारे पूर्वज  पानी का इस्तेमाल करते थे।  लेकिन आज के दौर में हर घर में नल होने के कारण यह बावड़ी कीचड़ और मिट्टी से भरी पड़ी थी। जिसको युवाओं के सहयोग से बावड़ी को सही तरीके से साफ कर दिया गया है । जिससे जल का  संरक्षण भी होगा और पानी की किल्लत से निजात पाने के लिए ग्राम वासी स्त्रोत से पानी प्रयोग करेंगे। इस मुहिम में युवा मंडल के  सचिव घनश्याम, सोहनलाल ,रामलाल ,वीरेंद्र, लखन, राजेश, जियालाल,ने श्रमदान देकर अपना सहयोग दिया।

Post a Comment