अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

युवक मंडल चिल्लागे ने जीता वैशाख कप - शाह दोगरी

 


गब्बर सिंह, वैदिक ब्यूरो। जगातखाना, 15 अप्रैल।

विकासखंड निरमंड के ग्राम पंचायत कुशवा 15/20 में युवक मण्डल शाह दोगरी द्वारा आठ दिवसीय वैशाख कप 2021 का आयोजन किया गया | युवक मंडल शाह दोगरी के सचिव जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कप में क्षेत्र की 22 टीमों ने भाग लिया | इस कप के समापन अवसर पर बाड़ी वार्ड के जिला परिषद देविंद्र सिंह नेगी तथा विकासखंड निरमंड के बीडीसी के वाइस चेयरमैन बिन्द राम वर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की| वैशाख कप का फाइनल मैच JMD शाह दोगरी तथा युवक मंडल चिल्लाआगे के मध्य खेला गया | जिसमें युवक मंडल चिल्लाआगे विजयी रहा |



Post a Comment