आनी उपमंडल में खाली चल रहे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का पदभार मंगलवार को इंजीनियर ज्ञान भारती ने संभाला | ज्ञान भारती इससे पहले आनी में ही है राष्ट्रीय राजमार्ग 305 में बतौर कनिष्ठ अभियंता अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं | पदभार संभालने के बाद उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि आनी उपमंडल में लंबित पड़े लोक निर्माण विभाग के कार्य को जल्द ही गति प्रदान की जाएगी |
Posts
आनी आसपास 24 घंटे बुलेटिन 27/04/2021
28अप्रैल यानि बुधवार को नोगली निरमंड 22 केवी उच्च ताप लाइन में मरम्मत व रखरखाव कार्य के चलते निरमंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी |इस दिन अवेरी , निरमंड, कोयल, बायल, अरसु, बागीपुल, रेमू, उरटू तथा आसपास के क्षेत्रो मे सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता ईo अनिल कुमार ने जनता से सहयोग की अपील की है।