डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज।
आनी, 1 जुलाई 2025
ब्लॉक आनी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आवाज़ को मजबूती देने के लिए संगठनात्मक पहल करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन का विधिवत गठन किया गया। इस ऐतिहासिक बैठक की अध्यक्षता शशि शर्मा (प्रेस महासचिव, एलडीआर एम्प्लॉई एसोसिएशन) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ए.आर. आजाद (अध्यक्ष, नर्सिंग ऑर्डरली यूनियन रामपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संगठन की सर्वसम्मति से हुई बैठक में प्रकाश चंद को ब्लॉक अध्यक्ष और देव कुमार को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भाग लिया और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए।
मुख्य संयोजक शशि शर्मा ने इस मौके पर कहा, “यह संगठन कर्मचारियों की आवाज़ बुलंद करने का माध्यम बनेगा। आनी से शुरू हुई यह पहल जल्द ही राज्य स्तर पर कार्यकारिणी के गठन की दिशा में कदम बढ़ाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं, मान-सम्मान और अधिकारों को लेकर संगठन सक्रिय भूमिका निभाएगा और उचित मंचों पर आवाज उठाई जाएगी।
इस अवसर पर कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया और सभी ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
0 Comments