Breaking News

10/recent/ticker-posts

जमालपुर में शान से लहराया तिरंगा।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज बिहार/इंडिया (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर लौहनगरी जमालपुर के रामपुर कॉलोनी में क्वार्टर वासियों ने हर साल की तरह इस साल भी काफी जोश और हर्ष उल्लास के ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया।


क्वार्टर संख्या 480 के आसपास के सभी के सभी लोग बढ़कर कर अपनी अपनी भागीदारी निभाई, पुरुषों ने साफ सफाईब्स लेकर झंडोत्तोलन की व्यवस्था की एवं महिलाओं ने सजावट एवं तिरंगा रंगोली बिखेरी और सबसे ऊर्जावान तो बच्चों के उत्साह की कोई बराबरी न थी, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। आजादी के इस उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को गर्म उम्मस भरी मौसम परेशान करने की कोशिश कर रहे थे परन्तु ठंडा पेय के वितरण से बच्चों में नई ताजगी आ जाती, ध्वजारोहण उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गया तदोपरांत सभी को जलेबी व समोसे खिलाया गया इस दौरान बच्चे बेहद उत्साहित नजर आये।

Post a Comment

0 Comments