अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अमेरिकी नागरिक ने विमान में एक महिला अटेंडेंट से जबरदस्ती की 'गंदी हरकत'; दरवाजा खोलने की कोशिश में आकस्मिक लैंडिंग

american airlines emergency landing,emergency landing,delta airlines flight emergency landing,united airlines flight emergency landing,

 अमेरिकी नागरिक ने विमान में एक महिला अटेंडेंट से जबरदस्ती की 'गंदी हरकत'; दरवाजा खोलने की कोशिश में आकस्मिक लैंडिंग

अमेरिकन एयरलाइंस की एक आपातकालीन उड़ान में बवाल हुआ। न्यू जर्सी में एक व्यक्ति ने जानलेवा व्यवहार किया, जिससे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। नाविक का नाम एरिक निकोलस गैपको था, जिसने एक महिला क्रू मेंबर से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और फिर विमान का दरवाजा खोलने लगा।


 US plane Emergency landing अमेरिका की एक फ्लाइट में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में न्यू जर्सी के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर जानलेवा व्यवहार किया, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला क्रू मेंबर के साथ जबरदस्ती की

वास्तव में, मामला 18 जुलाई का है, क्रू मेंबर के साथ जबरदस्ती की। सिएटल से डलास के लिए फ्लाइट नंबर 2101 में यात्रा कर रहे 26 वर्षीय एरिक निकोलस गैपको ने ऐसा व्यवहार किया जिससे हर कोई सकते में आ गया। एक व्यक्ति ने एक महिला क्रू मेंबर से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया।

 शर्ट उतारकर विमान का दरवाजा खोलने लगा

बीच उड़ान में शर्ट उतारकर विमान का दरवाजा खोलने लगा, जिससे विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, न्यूयॉर्क पोस्ट ने रिपोर्ट की।

 अमेरिकन  अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि एरिक निकोलस नाम के इस व्यक्ति ने इसके बाद उड़ान में अपनी शर्ट उतार दी और क्रू मेंबर को गाली देते हुए संबंध बनाने को कहने लगा। इसके बाद वो वेप पेन से कश लेने लगा और उसने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ मारपीट भी की।

व्यक्ति ने ले रखे थे ड्रग्स

रिपोर्ट में बताया गया कि फ्लाइट से पहले ही इस शख्स ने ड्रग्स लिए थे, जिसके कारण वो अपने आपे से बाहर हो गया। फ्लाइट की तस्वीरों में वो नंगे बदन और चिल्लाते हुए दिख रहा है। फ्लाइट में ज्यादा हंगामा होने के बाद विमान को साल्ट लेक सिटी की ओर मोड़ दिया गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई।





Flight में अमेरिकी व्यक्ति की 'गंदी हरकत', महिला अटेंडेंट से की जबरदस्ती; दरवाजा खोलने की कोशिश पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग


Post a Comment