अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कंगना की पोस्ट बोले नरेश चौहान…. प्रदेश के बाहर से भी आई करोड़ों की मदद, नहीं मिली शिकायत

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,

शिमला। बीते कल हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फेसबुक पोस्ट के बाद प्रदेश में सियासी माहौल भी गर्म हो गया है. दरअसल कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 लाख दिए, मगर साथ ही आपदा राहत कोष पोर्टल के काम न करने पर सरकार तंज कसा और इसे शर्मनाक बताया. इस पर अब मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान इस दौरान कंगना रनौत पर सीधी टिप्पणी करने से तो बचते हुए नजर से. मगर अप्रत्यक्ष रूप से नरेश चौहान ने कंगन को जवाब देते हुए कहा कि जब से राहत कोष की स्थापना हुई है इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर दान दिया उन्होंने कहा कि आंकड़ा 200 करोड़ के ऊपर जा चुका है और छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक से भी पैसे दिए हैं. नरेश चौहान ने कहा कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी करोड़ों की मदद दी तो आमिर खान जैसे अभिनेता ने भी सहायता दी और अपनी पहचान भी गोपनीय रखी. मगर इस तरह की कोई शिकायत देखने को नहीं मिली. उन्होंने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि सभी ने अपने-अपने भाव से आपदा राहत कोष में अंश दान दिया है. लिहाजा कौन किस भावना से दे रहा है इस पर इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं. जो कोई भी मदद दे रहा है उन सब का सरकार आभार जताती है.

Post a Comment