अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मतगणना को लेकर SDM ने राजनैतिक दलों और प्रेस प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतगणना केंद्र में मोबाइल लाने पर रहेगी पाबंदी।

                    सांकेतिक फोटो     
आनी के राजकीय डिग्री कॉलेज में विधानसभा चुनावों के लिए 8 दिसम्बर को मतगणना सुबह 8 बजे शुरु हो जाएगी। इसके तहत पहले बैलेट पेपर की गणना होगी, इसके पश्चात 8.30 बजे ईवीएम के मतों की गणना की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों और प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाना पूर्णत: वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम से मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे और हर टेबल पर एक-एक राजनीतिक दलों का काउंटिंग एजेंट बैठेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि बिना पास किसी भी एजेंट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की  कि इस संबंध में तमाम औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूर्ण करें। एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि मतगणना के दौरान आम लोगों तक सूचना पहुंचाने के लिए मीडिया की बड़ी भूमिका है। इसके चलते मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है जहां मीडिया के प्रतिनिधियों को समय- समय पर सूचनाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

बैठक के अंत में एसडीएम नरेश वर्मा ने बैठक में उपस्थित तमाम राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रेस के प्रतिनिधियों को भी बैठक में शामिल होने पर आभार जताया।

Post a Comment