अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल विश्व नाथ अर्लेकर को सौंपा इस्तीफा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्व नाथ अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौप दिया हैं।  राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
उन्होंने जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश की वर्तमान सरकार से अनुरोध किया है कि वह पद पर बने रहें और अपने कार्यों का निर्वहन तब तक करें जब तक कि नई विधानसभा का गठन नहीं हो जाता और नई सरकार न बन जाए।
इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Post a Comment