अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कांगड़ा और मण्डी में निर्वाचित दोनों हिमाचल रोज़गार सेवक संघ के अध्यक्ष और कार्यकारिणी आमने सामने।

 


▶️पूर्व अध्यक्ष और हाल में मण्डी में निर्वाचित कार्यकारिणी का विरोध।

▶️ कांगड़ा में निर्वाचित अध्यक्ष ने लगाए पूर्व अध्यक्ष पर धन में गड़बड़ी के आरोप।

डी ०पी०रावत।

15 दिसम्बर, निरमण्ड।

हिमाचल प्रदेश में आजकल हिमाचल रोज़गार सेवक संघ के दो अध्यक्ष और दो कार्यकारिणी चल रहे हैं। 

बताते चलें कि ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष का चुनाव छ : अक्तूबर को नगरोटा बगवां में हुए जनरल हाउस में हुआ था उस बैठक में हिमाचल के समस्त जिलों से लगभग 300 से ज्यादा ग्राम रोज़गार सेवकों ने हिसा लिया था और उस बैठक में।सर्वसहमति से मुनीष कुमार को राज्य अध्यक्ष बनाया गया था और महासचिव शशि कांत जिला कांगड़ा समेत समस्त कार्यकारिणी का गठन किया गया था। इस घटनाक्रम के पीछे की एक ख़ास वहज़ बनी। बीते 14सितम्बर को ग्राम रोज़गार सेवक संघ के पहले बाले अध्यक्ष शिव राज ने अपना इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि उसने एक षडयंत्र के तहत अपना इस्तीफा दिया था क्योंकि वह गलत दिशा में समस्त ग्राम रोज़गार सेवकों के धकेल रहा था और भोले भाले ग्राम रोज़गार सेवकों को सरकार के विरुद्ध जाने के लिये बरगला रहा था। कोर्ट केश करने के लिए समस्त ग्राम रोजगार सेवकों से 12000 रु की वसूली कर रहा था और उनसे कंसेंट फॉर्म भी भरवा रहा था। इन सारी चीजों का कुछ एक बुद्विजीवी ग्राम रोज़गार सेवकों ने मना किया तो उसने आनन फानन में अपना इस्तीफा दे दिया 

जब उसे नगरोटा बगवां में हुई राज्यस्तरीय बैठक गत 6 अक्तूबर को अपना पिछले सालों का सारा आय व्यय देने व अपना पक्ष रखने हेतु बुलाया गया तो वह वहां नहीं आया ।

गौरतलब है कि उसने मंडी में 14 दिसम्बर को लोगो को आय व व्यय देने के बहाने बुलाया तो वहां पर आय व्यय तो दिया नही गया परंतु वह फिर से राज्य अध्यक्ष के पद पर आसीन हो गया और उसी दिन उसके घर के जिले कांगड़ा में जिलास्तरीय बैठक जसविन्दर अंगारिया की अध्यक्षता में हुई और उसमें 100 से ज्यादा ग्राम रोजगार सेवकों ने हिसा लिया ।

कांगड़ा में निर्वाचित राज्य अध्यक्ष ग्राम रोज़गार सेवक संघ हिमाचल मुनीष कुमार ने और प्रदेश व समस्त कार्यकारणी ने शिव राज को राज्य अध्यक्ष और इस कार्यकारिणी का भी पूरी तरह से विरोध व खण्डन किया है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जो भी ग्राम रोजगार सेवक संघ को बदनाम करने की कोशिश करेगें उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।


Post a Comment