अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पालमपुर-धर्मशाला वाया नगरी में भारी बारिश से सड़क पर गिरा पेड़।




17  जुलाई।

Tree fell on Palampur-Dharamshala via city road

 पालमपुर (कांगड़ा राज्य) रविवार सुबह उपमंडल पालमपुर में भारी बारिश से पालमपुर-धर्मशाला सड़क पर मैंझा के पास एक बड़ा चीड़ का पेड़ गिर गया। इससे काफी देर तक कोई संचार नहीं हुआ। बताया जाता है कि एक कार ने यह पेड़ चपेट में आने से बच गया था।

पेड़ अगर कुछ सेकंड पहले गिरा होता तो बड़ा हादसा हुआ होता। पेड़ सड़क पर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। इसके परिणामस्वरूप दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें बनीं। कई बसों के मार्ग भी बदल गए। वहीं, पेड़ गिरने से एक खंभा और बिजली की तारें टूट गईं। बाद में पेड़ काटकर स्थिति बहाल की गई। उधर, एसडीओ सार्थक शर्मा ने बताया कि एक पेड़ सड़क पर गिरा था। उसे बाहर निकालकर यातायात बहाल किया गया है।


Post a Comment