Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी में कृषि विभाग में कैसा व्यवस्था परिवर्तन?

31 जुलाई।
डी.पी. रावत, ब्यूरो आनी।
जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत आनी कस्बे में स्थित कृषि विभाग के कार्यालयों में कार्यदिवस के दौरान ताला बन्दी पाई गई। 
सोमवार 31 जुलाई को समय लगभग सवा चार बजे लाइव स्ट्रीमिंग में औचक निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के कार्यालय विषयवाद विशेषज्ञ(कृषि),भू संरक्षण अनुभाग कार्यालय एवम कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय  आनी में ताले लटके हुए पाए गए।

मुख्य मंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का नारा है  प्रदेश में भ्रष्टाचार शून्य करने और चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए  व्यवस्था परिवर्तन।
आनी में यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन.....?
 न सरकार,न राजनेताओं और न प्रशासनिक आला अधिकारियों का डर है कृषि विभाग के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को ।
यहां न तो जनता बोलती है ।
एस.डी.एम., तहसीलदार और नायब तहसीलदार जिनमें एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की शक्तियां निहित हैं कोई भी औचक निरीक्षण नहीं करता है।
इन पर  कृषि विभाग के आला अधिकारियों का भी नियंत्रण नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि भू संरक्षण अनुभाग कार्यालय एक मात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे आज सुबह खुला था मगर शाम चार बजे के आसपास बन्द हो गया। जबकि विषयवाद विषेशज्ञ( कृषि) एवम कृषि प्रसार कार्यालय आज सुबह से ही बन्द था । बताया जा है कि उक्त सभी कार्यालयों में लग भग दस, बारह कर्मचारी कार्यरत हैं।
क्या सभी एक साथ छुट्टी पर थे?

Post a Comment

0 Comments