अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

19 दिन बाद राहत, मनाली से दिल्ली और जम्मू के लिए दौड़ीं बसें

Relief after 19 days, buses ran from Manali to Delhi and Jammu

गुरुवार को एचआरटीसी की साधारण बसें मनाली बस अड्डा से दिल्ली और जम्मू के लिए निकलीं। चंडीगढ़, मालेरकोटला, शिमला, धर्मशाला के लिए बसों का संचालन अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू से ही किया जा रहा है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें अब लंबे रूटों पर मनाली से चलेंगी। 19 दिन बाद लोगों को राहत मिली है। बाढ़ से एनएच और अन्य सड़कें ध्वस्त होने से लंबे रूटों की बसें बंद थीं। रायसन से टोल प्लाजा डोहलूनाला तक बड़े वाहनों के लिए सड़क को अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया गया है। एचआरटीसी ने मनाली से नग्गर और वहां से वाया पतलीकूहल-रायसन बसों का संचालन शुरू कर दिया है। गुरुवार को एचआरटीसी की साधारण बसें मनाली बस अड्डा से दिल्ली और जम्मू के लिए निकलीं। चंडीगढ़, मालेरकोटला, शिमला, धर्मशाला के लिए बसों का संचालन अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू से ही किया जा रहा है।
स्थानीय एवं लोकल रूटों पर बसें पूर्व की भांति कुल्लू बस अड्डा से रासयन तक जा रही हैं। वहां से सवारियों को नाला पार कर टोल प्लाजा पहुंचना पड़ रहा है। टोल प्लाजा से बसें पतलीकूहल तक जा रही हैं। वहां से वाया नग्गर शिफ्टों में बसों का संचालन किया जा रहा है। मनाली से लंबे रूटों की बसों को फिलहाल मनाली से नग्गर और वहां से वाया पतलीकूहल-रायसन चलाया जा रहा है। रायसन से टोल प्लाजा के बीच डेढ़ किलोमीटर में सड़क को अस्थायी तौर पर ही खोला गया है। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि मनाली से दिल्ली और जम्मू के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। मनाली से बस वाया नग्गर, पतलीकूहल-रायसन होते हुए कुल्लू आएगा |

Post a Comment