अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुल्लू जिले के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र आगामी 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 5 अगस्त तक बंद रहेंगे ।यह निर्णय जिले में लगातार मौसम के खराब रहने व बारिश से हो रहे नुक़सान के दृष्टिगत लिया गया।उन्होंने कहा कि जिले में गत दिनों भारी बारिश व बाढ़ के कारण सड़कों व पुलों के अमरुद होने के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भी जिले के बहुत से ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध है तथा कई नालो व खड्डों पर पुल क्षतिग्रस्त हो गये है । जिनकी मरम्त व बदलने कार्य चल रहा है।उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र आगामी 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे ।

Post a Comment