अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

टमाटर से इस बार तीन गुना ज्यादा कमाई, सोलन मंडी में अब तक हुआ 19.63 करोड़ का कारोबार

This time three times more income from tomatoes, so far 19.63 crore turnover in Solan Mandi

टमाटर की कम पैदावार के बावजूद कारोबार करीब तीन गुना से अधिक हुआ है। इस बार अभी तक टमाटर की आवक कम रही है। जबकि इसके दाम पिछले वर्ष के मुकाबले दस गुना तक अधिक मिल रहे हैं।

इस वर्ष टमाटर की कम पैदावार के बावजूद कारोबार करीब तीन गुना से अधिक हुआ है। इस बार अभी तक टमाटर की आवक कम रही है। जबकि इसके दाम पिछले वर्ष के मुकाबले दस गुना तक अधिक मिल रहे हैं। पिछले वर्ष सब्जी मंडी में जुलाई के मध्य तक करीब दो लाख क्रेट पहुंची थी। इससे करीब सात करोड़ का कारोबार हुआ था। इस बार अभी तक 1,15482 क्रेट पहुंच चुकी हैं, जबकि 19,6319400 रुपये का कारोबार हो चुका है। जबकि अभी मंडी में टमाटर की आवक जारी है।
सोलन के अलावा सिरमौर से टमाटर की आवक सितंबर तक रहती है। कुछ क्षेत्रों का बरसाती टमाटर नवंबर तक मंडी में आता है। बीते दो वर्षों से प्रदेश के किसानों को टमाटर के उचित दाम ही नहीं मिल पा रहे थे। इसमें अधिकतर किसान लागत भी पूरी नहीं कर पाए थे। इस बीच टमाटर 2 से 5 रुपये किलो तक भी बिका। लेकिन इस बार टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश हैं। वहीं सब्जी मंडी सोलन में भी टमाटर के कारोबार में तीन गुना ज्यादा वृद्धि हुई है।
हालांकि इस वर्ष अभी तक टमाटर की आवक कम रही है, लेकिन इसके दाम दस गुना अधिक किसानों को मिल रहे हैं, जिससे पिछले दो वर्षो से नुकसान झेल रहे किसानों को राहत भी मिली है। उधर, सब्जी मंडी सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि अभी तक टमाटर से पिछले वर्ष के मुकाबले तीन गुना अधिक कारोबार किया जा चुका है। हालांकि इस बार टमाटर क्रेट कम हैं, पिछले वर्ष टमाटर की आवक अधिक थी। लेकिन किसानों को इसके सही दाम नहीं मिल पाए थे।

Post a Comment