Breaking News

10/recent/ticker-posts

जेएनवीयू में हुए गैंगरेप में शामिल एबीवीपी के तीनों छात्र नेताओं को दी जाए फाँसी की सज़ा : छत्तर ठाकुर

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में बीते दिनों नाबालिग युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म  मामले में एबीवीपी के तीन छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के बाद छात्र संगठन एनएसयूआईन की हिमाचल राज्य इकाई ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसके खिलाफ एचपीयू कैंपस के पिंक पेटल स्थान पर धरना प्रदर्शन किया।

 एनएसयूआई राज्य अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने मांग की है कि नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप करने वाले दरिंदे आरोपियों को फाँसी की सजा दी जाए। परिसर अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बीजेपी आरएसएस और एबीवीपी का असली चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है।
एनएसयूआई ने सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें फाँसी की सज़ा दिलाई जाएं ।

Post a Comment

0 Comments