अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रामपुर उपमण्डल के स्कूलों में 28 जुलाई तक रहेगा अवकाश।

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला शिमला के रामपुर बुशहर उपमण्डल के तहत आने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 28 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग मण्डल रामपुर बुशहर में अभी तक भी 60 ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी हैं।

इन सड़कों पर यातायात शुरू नहीं होने के चलते लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग की अगले से दो से तीन दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों को 28 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं, सीबीएससी व आईसीएससी से संबद्ध स्कूल विद्यार्थियों व स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं।

Post a Comment