अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमण्ड में पुलिस कर्मी शराब के नशे में टल्ली हो कर दे रहा है ड्यूटी,वीडियो हुआ वायरल।

Nirmand News,Kullu news,Anni News,Rampur Bushaihar News,

 


डी० पी० रावत।

निरमण्ड,28 अप्रैल।

आए दिन देश प्रदेश में पुलिस द्वारा चिट्ठा तस्करी,रिश्वत लेने, लॉकअप में बलात्कार व मर्डर करने,शराब पी कर ड्यूटी के दौरान हुड़दंग मचाने और बेकसूरों को गैर कानूनी ढंग से पीटने की खबरें आती रहती हैं। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। बताएं चलें कि हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत छोटी काशी के नाम से मशहूर कस्बा निरमण्ड में एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में टल्ली हो कर दे रहा है ड्यूटी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ है। 

शराब के नशे में धुत उक्त पुलिस कर्मी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को धमकी देते हुए कह रहा है भाड़ में जा!मेरा वीडियो बना रहा है तेरी हिम्मत है। इतना ही नहीं, फ़िर अंग्रेज़ी में बोला - who are you? देखना यह है कि क्या पुलिस अधीक्षक कुल्लू उसे लाइन हाज़िर करेंगे? या उसके खिलाफ़ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाएंगे? किस तरह से कुल्लू पुलिस को बदनाम होने से बचाएंगे। जो पुलिस कर्मी खुद ही नशे चूर हो, वो क्या खाक पकड़ेंगे नशाखोरी में संलिप्त व्यक्तियों को!

Disclaimer:

This is a viral post. Neither ABD News Web TV nor its editor does not claim the authenticity of the news post/news sourc

e.

Post a Comment