अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिंदी पत्रकारिता की विरासत और बंगाल' विषय पर 'राष्ट्रीय संगोष्ठी' आयोजित।

West Bengal News,

 


'पश्चिम बंग हिंदी अकादमी' द्वारा हिंदी के प्रथम समाचारपत्र उदंत मार्तंड (प्रारंभ: 30 मई 1826) के 2026 में 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बंगाल में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कल (12 अप्रैल 2025) 'भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता' में 'हिंदी पत्रकारिता की विरासत और बंगाल' विषय पर 'राष्ट्रीय संगोष्ठी' आयोजित की गई थी।

 उस संगोष्ठी में भाग लेते हुए।  


कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए Pro .Sanjay Jaiswal   को हार्दिक बधाई।

पश्चिम बंगाल से पारो शैवलिनी की रपट।

#उदंत_मार्तंड #हिंदी_पत्रकारिता_की_विरासत_और #बंगाल


Post a Comment