अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बुच्छैर क्षेत्र में तीन दिनों से बिजली गुल,आज ही बहाल हो बिजली: पदम प्रभाकर।

Anni News,Kullu news, Nirmand News,Rampur Bushaihar News, Shimla News,


डी० पी० रावत।

आनी,19 अप्रैल।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की तहसील आनी की बुच्छैर फाटी में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले बारिश तुफान के कारण बिजली बाधित हुई है।  

कॉमरेड पदम प्रभाकर ने ज़ारी वीडियो बयान में कहा है कि आनी से गुगरा लाईन को पुरी तरह से बदलना चाहिए। हल्का सा तुफान के कारण भी पेड गिरते है ,इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही हैं। 

3 दिनों से बिजली बहाल न करना ठीक नही है । क्षेत्र मे आजकल शादियां है ।बिजली के बिना बच्चों को भी पढाई के लिऐ परेशान होना पड रहा हैं। बोर्ड को समय पर उचित कर्मचारियों और लेबर का बंदोबस्त करना चाहिए। 

सभी लाईन मैन, टिमेट फोरमैन मैहनतकश है। पर्याप्त मात्रा मे कर्मियो का बंदोबस्त करना चाहिए।


 बिजली के ठेकेदार भी इसके लिये जिम्मेबार हैं।

अधिशाषी अभियंता मण्डल आनी को हस्तक्षेप करके काम पुर्ण करना चाहिए। 

भविष्य मे बिजली सेबा को दुरूस्त रखे।

आज बिजली बहाल नही कि गई तो कल ग्रामीण स्तर पर करेंगें प्रदर्शन। 

पदम प्रभाकर ,रंजनाठाकुर पंचायत समिति सदस्या आशमिराम, दिनेश ,बिरू, यशपाल दलिप, देशराज धनीराम निशा शर्मा , रमा देबि ,हिरादेबि अंजलि गिता राम पंच किशनपंच, गिता देबि सुनिल डिम , हरदयाल पंचायत समिति सदस्य, मान सिंह, दिलेराम बक्शी राम

Post a Comment