Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी बाज़ार में लगे नारे -"देश के गद्दारों को,जूते मारो सालों को" और व्यापार मण्डल के आवाह्न पर आम जनता ने पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में निकाली रैली।

 


▶️ गाय भी शामिल हुई विरोध रैली में।

डी० पी० रावत।

आनी,24 अप्रैल।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के तहत आनी बाज़ार में लगे नारे -"देश के गद्दारों को,जूते मारो सालों को" और  व्यापार मण्डल के आवाह्न पर आम जनता ने  पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में निकाली रैली।

इस विरोध रैली में आनी क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार, ज़िला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर,आनी व्यापार मण्डल प्रधान विनोद चंदेल,भाजपा नेत्री शशि मल्होत्रा,समाजसेवी राम सिंह ठाकुर,रिंकू सूद,आनी व्यापार मण्डल अपर बाज़ार आनी के समस्त सदस्यों समेत ईसाई समुदाय से संबंधित दयाल सिंह,सुषमा भारद्वाज,भाजपा नेता रफ़्तार ठाकुर,स्थानीय कारोबारी सचिन मल्होत्रा, बीडीसी मेम्बर जोत राम आदि मौजूद रहे।

उपस्थित जनसमूह ने किरण बाज़ार से ओल्ड बस स्टैंड से अमर टैक्स तक नारे लगाते हुए विरोध में जलूस निकाला।

इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र कुमार ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुओं को संगठन होने की आवश्यकता है। साथ ही साथ किराया पर कमरा और दुकान देने से पहले उनकी सही तरह से सत्यापन करें ताकि लव जिहाद से बचा जा सके। उपस्थित जनसमूह ने 

आनी ओल्ड बस स्टैंड पर पाकिस्तान का  पुतला फूंका गया।

Post a Comment

0 Comments