अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लेबर यूनियन ने चिरेका सीसीएस लिमिटेड चुनाव 31 में से 21सीटों पर लहराया परचम।

West Bengal News,

 चिरेका के सीसीएस लिमिटेड के चुनाव परिणाम में कुल 31 सीट में से 21 सीट पर रिकार्ड जीत हासिल कर लेबर यूनियन ने एक इतिहास रच डाला है। लेबर यूनियन के जीएस राजीव गुप्ता ने इस ऐतिहासिक जीत के चिरेका के समस्त कर्मियों के साथ चिरेका प्रशासन की भी तारीफ करते हुए कहा,चुनाव को निष्पक्षता,पारदर्शिता व कदाचारमुक्त कराने के लिए जिस तरह से वचनबद्ध थी उसका अक्षरशः पालन कर चिरेका प्रशासन ने भी जोरदार तरीके से अपनी भूमिका का निर्वाह किया।

वहीं, लेबर यूनियन के अध्यक्ष आरएस चौहान ने कहा,हमारे परम विरोधी दल ने हमारे प्रत्याशियों को डराने-धमकाने का भी निर्लजता पूर्ण काम किया है।हमारे एक प्रत्याशी नीलचंद्र हेम्ब्रम के रेल क्वार्टर पर पत्थरबाजी कर उसे नाम वापस लेने को कहा।मगर,विरोधी दल के लोगों को इस कुकृत्य का जवाब भी हमलोगों ने चुनाव के माध्यम से अंततः दे दिया है


Post a Comment