अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

विनम्रता पूर्वक ही हम सब को साथ लेकर चल सकते हैं : सरबजीत सिंह।

West Bengal News,Chitranjan News, Railway Employees News,

     (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)



 चित्तरंजन
: रेलनगरी के एरिया-4 स्थित चिरेका रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कार्यालय में सोमवार की शाम कैडर मीटिंग में बोलते हुए आईआरईएफ के जेनरल सेक्रेटरी सरबजीत सिंह ने कहा,हमें अपनी भूल से ही सबक लेनी होगी।मन में किसी के प्रति गुस्सा या फिर अहम को हम जगह देते हैं तो फिर हम एक अच्छे संगठनकर्ता नहीं हो सकते।उन्होंने साफ शब्दों में कहा विनम्रता ही एक ऐसी कुंजी है जो हमें और हमारे संगठन को मजबूत बनाता है।हमें हमेशा अपने लोगों की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए अपने साथियों से काम लेना होगा और उनसे काम कराना होगा। 


 आगामी दिनों चिरेका सीसीएस का चुनाव होना है।इस चुनाव में हम अपने संगठन से भी सदस्यों को खड़ा करना होगा।अगर हम सभी सीट पर अपने साथियों को खड़ा नहीं कर पाते हैं तो हम किसी लाल रंग के झंडे को समर्थन तो दे ही सकते हैं।इसी तरह आगे बढ़ना होगा। सबसे पहले जो जरूरी है वो ये कि हम हमारी अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास करना होगा।प्रयास करने वाले की ही जीत होती है।यह हम सब जानते हैं। मौके पर प्रदीप बनर्जी,सुभाष चक्रवर्ती,स्वदेश चटर्जी,विराज गांगुली,किशानु भट्टाचार्य आदि कैडरों ने भी इन्कलाब जिंदाबाद के नारों के बीच पुराने पेंशन नीति को चालू करने की बात कही। प्रदीप बनर्जी ने भी जोरदार तरीके से सरबजीत सिंह की बातों का समर्थन करते हुए कहा,हमारा संगठन लड़ाकू था,लड़ाकू है और लड़ाकू रहेगा। देश को एक बार फिर से गुलामी की तरफ ले जाने वाली केन्द्र सरकार की हर मंशा का हम मुहतोड़ जवाब देकर रहेंगे।


Post a Comment