अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पश्चिम बंगाल न्यूज़: अमलादही बाजार के भविष्य की दिशा तय होगी 16 मई को

West Bengal News,

             


   (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)                          चित्तरंजन : रेलनगरी के अमलादही बाजार के भविष्य की दिशा आगामी सोलह मई को होना निश्चित हुआ है।बाबो भाई वेलफयर समिति के अध्यक्ष उत्पल कर ने जानकारी देते हुए कहा,आगामी दो,तीन और चार मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन करने का दिन सुबह ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी जबकि नाम वापस छः और सात मई को उसी समयानुसार होगा।  

 चुनाव की घोषणा होते ही हर तरह के छोटे-बड़े  व्यवसायियों में जहाँ तैयारी की गर्माहट तेज हो गई है,वहीं इसबार अमलादही बाजार समिति में बदलाव के आसार नजर आने लगे हैं।

Post a Comment