अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

तलवाड़ा में शाहनहर हेड वर्क्स झील में मिले हरे रंग के दर्जनों गुब्बारे ,


 

ABD NEWS पंजाब : तलवाड़ा स्थित पंजाब की शाहनहर हेड वर्क्स झील में पौंग बाध की तरफ से आए हरे रंग के गुब्बारे मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची और मुलाजिमों की मदद से गुब्बारों को झील से बाहर निकाला गया। तलवाड़ा के एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी गुब्बारे नहीं लगते हैं। ऐसा लगता है कि यह हिमाचल की तरफ से आए हैं। इनसे हवा निकलने के कारण यह झील में गिर गए होंगे। वैसे इन पर पाकिस्तानी नहीं लिखा है, पर तारे व चंदा का निशान नजर आता है। 

Post a Comment