अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

पंजाब,मंत्रियों व विधायकों का 19 अगस्त को घेराव करेंगे किसान

 


ABD NEWS पंजाब : संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 19 अगस्त को पंजाब भर में भाजपा और आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों का घेराव करने तथा बाढ़ प्रभावितों की मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपने का फैसला किया है। इसके तहत किरती किसान यूनियन की ओर से सरहदी ब्लाक नरोट जैमल सिंह और बमियाल के गांवों में मीटिंगें करके किसानों को 19 अगस्त को किए जा रहे घेराव के लिए लामबंद किया गया। यूनियन की ओर से गांव अंतोर, फतेहपुर, भगवानपुर और सिंबल सकोल में मीटिंग की गई। यूनियन के प्रदेश नेता सतबीर सिंह सुलतानी, परमजीत सिंह रत्नगढ़, सूरत सिंह और गांव सिंबल सकोल के सरपंच सुरजीत सिंह ने कहा कि किसानों के नुकसान के लिए केंद्र और पंजाब सरकार बराबर के जिम्मेदार हैं क्योंकि दरियाओं में हो रही अवैध माइनिंग को रोकने में सरकारें बिल्कुल ही नाकाम साबित हुई हैं।



Post a Comment