अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जालंधर ट्रस्ट महाकाली मंदिर में साप्ताहिक भजन संध्या


 

ABD NEWS जालंधर : ट्रस्ट महाकाली मंदिर श्री देवी तालाब मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया । इसमें भजन मंडली नवीन मनी एंड पार्टी ने मां का गुणगान कर अपनी हाजिरी लगवाई उन्होंने गणेश वंदना से शुरुआत कर मां की भेंटें सारे तीरथ धाम आपके चरणों में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में और हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार इत्यादि से सभी को मंत्र मुक्त किया मंदिर कमेटी की ओर से अशोक सोबती, नरेंद्र सहजपाल, दिनेश सागर और योगेश्वर शर्मा ने भजन मंडली को सम्मानित किया। किरण कुमार, संजीव साहनी, ब्रिज प्रभाकर, गोवर्धन गोदी, राज कुमार सहगल, राजेंद्र कपूर, राजेश शर्मा, राजू, सोहनलाल साथी और अन्य मौजूद थे।

Post a Comment