अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

पंजाब तरनतारन के गांव वां तारा सिंह में खेत में 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद,


 

ABD NEWS पंजाब : तरनतारन के सरहदी गांव वां तारा सिंह के खेत में सोमवार सुबह टैक्टर में लगने वाली लोहे की रॉड में से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। डीएसपी भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के तहत बीएसएफ और पुलिस के सांझे सर्च अभियान के दौरान गांव वां तारा सिंह निवासी किसान तिरलोक सिंह के धान वाले खेत से रॉड में लिपटा हेरोइन पैकेट बरामद किया है। उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात व्यक्ति पर थाना खालड़ा में केस दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment