अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नलवाड़ मेला कमेटी द्वारा करसोग से जनता की सुविधा के लिए फ्री टैक्सी सेवा शुरू।

जिला मण्डी के नलवाड़ मेले के दौरान करसोग में लोगों की सुविधा के लिए रविवार से फ्री टैक्सी सेवा शुरू की गई है. ये फ्री टैक्सी सेवा सिर्फ नलवाड़ मेले के दौरान करसोग बस स्टैंड से ममेल स्थित गवर्नमेंट कॉलेज परिसर तक चलाई जाएगी।उपमण्डलाधिकारी नागरिक करसोग द्वारा रविवार को प्रातः एसडीएम कार्यालय करसोग से  यात्रियों के लिए फ्री टैक्सी सेवा को शुरू  किया गया है।
उपमण्डलाधिकारी नागरिक करसोग ओम कांत ठाकुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने जानकारी देते हुए बताया  कि जो यात्री बस स्टैंड करसोग से टिकट लेकर बसों में काओ, चैरा और मैंडी की तरफ जाना चाहते है, उनके लिए इस टैक्सी में बस अड्डा करसोग से राजकीय महाविद्यालय करसोग तक बिना किसी शुल्क के यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा  जिन यात्रियों को चैरा, मैंडी तथा काओ से करसोग की तरफ आना है उन यात्रियों को भी यह वाहन राजकीय महाविद्यालय करसोग से बस अड्डा करसोग तक निशुल्क पहुंचाएगा।उन्होंने कहा कि मेले के दौरान करसोग में ट्रैफिक व्यवस्था सही तरीके से बनी रहे इसके दृष्टिगत 1 से 7 अप्रैल तक बसों तथा भारी वाहनों को बस स्टैंड करसोग से लेकर भ्याल तक प्रतिबंधित किया हैं परन्तु आम जनता को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी ना आए इसी को मद्देनजर रखते हुए मेला कमेटी ने फ्री टैक्सी सेवा को आज से शुरू कर दिया है।

Post a Comment