जिला शिमला के तहत रामपुर बुशहर के मुख्य बाजार में बुधवार सुबह करीब आठ बजे कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में अंकित बंसल और रोहित बंसल की कपड़ो की दुकान में अचानक आग लग गई। करीब अढ़ाई मंजिला भवन के धरातल में दुकानें थी और पहली मंजिल में व्यापारी की रिहाइश थी।आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया जिससे दुकान और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें 6 लोगों का परिवार भी रहता था। आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और साथ लगते लकड़ी से बने घर को बचाया। आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।