अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नगर पंचायत आनी में एक नए अध्याय का आगाज़।

डी.पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
नगर पंचायत आनी में नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ ही एक नए अध्याय की शुरुआत ही गई है।आनी की जनता को महीनों से रूके पड़े विकासात्मक कार्यों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है। जहां जनता को नव निर्वाचित पदाधिकारियों से सभी वार्डों में समान व संतुलित विकास कार्य होने की आशा है; वहीं सुचारू सफ़ाई व्यवस्था,स्ट्रीट लाइट का उचित रख-रखाव,आवारा पशुओं एवम कुत्तों के पुनर्वास,नगर पंचायत की सभी दुकानदारों से लंबित किराया वसूल करना,कस्बे में एनएच 305 पर रेहड़ी-फड़ी वालों को व पुराने बस स्टैण्ड पर बाढ़ प्रभावित लघु दुकानदारों को पुन:स्थापित करना टेढ़ी खीर है।
माना जा रहा है कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी सदस्य विकासात्मक कार्यों में निस्वार्थ,दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग देंगे।

Post a Comment